प्रोगकैप ने टाइगर ग्लोबल, क्रिएशन इन्वेस्टमेंट्स और अन्य से तीन करोड़ डॉलर का वित्त जुटाया

प्रोगकैप ने टाइगर ग्लोबल, क्रिएशन इन्वेस्टमेंट्स और अन्य से तीन करोड़ डॉलर का वित्त जुटाया

  •  
  • Publish Date - October 4, 2021 / 01:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

Progcap raises $30 million in finance

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी प्रोगकैप ने सोमवार को कहा कि उसने अपने मौजूदा निवेशकों टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और क्रिएशन इन्वेस्टमेंट्स और अन्य से तीन करोड़ डॉलर (करीब 222.6 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रोगकैप के पिछले दो निवेश चरणों में शामिल रही सिकोइया कैपिटल इंडिया ने भी इस सीरीज सी निवेश दौर में हिस्सा लिया।

प्रोगकैप भारत में अपने व्यापारियों और कॉर्पोरेट नेटवर्क के लिए एक व्यापक एवं गहरी आपूर्ति श्रृंखला बैंकिंग मंच के निर्माण की रफ्तार तेज करने के लिए इस पूंजी का इस्तेमाल करेगी।

कंपनी ने पिछले तीन महीने में कुल 5.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

भाषा

प्रणव

प्रणव