Minimum balance Penalty Rule End: ख़त्म हुआ बैंक खाते के मिनिमन बैलेंस का झंझट.. अब नहीं लगेगी पेनाल्टी, इस बैंक ने ख़त्म किया नियम

पंजाब नेशनल बैंक का कहना है कि यह निर्णय महिलाओं, किसानों और न्यून आय वाले परिवारों को ध्यान में रखकर लिया गया है। इन लोगों को बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने में आसानी होगी।

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 12:12 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 12:13 PM IST

PNB has abolished the rule of penalty on minimum balance || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पीएनबी ने मिनिमम बैलेंस पेनल्टी खत्म की।
  • महिलाओं और गरीबों को बैंकिंग में राहत मिलेगी।
  • वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने का निर्णय।

PNB has abolished the rule of penalty on minimum balance: नई दिल्ली: कई बैंको द्वारा बचत खाते में न्यूनतम राशि नहीं रखे जाने के एवज में पेनल्टी वसूली जाती थी। लेकिन अब निजी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने इस मामले में ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। पंजाब नेशनल बैंक ने इस अनिवार्यता को ख़त्म करते हुए अब मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर पेनल्टी नहीं वसूली जाएगी। पीएनबी का उद्देश्य है कि इस नियम को ख़त्म करते हुए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और कम आय वाले लोगों को भी बैंक से जोड़ा जा सके।

Read More: Youtube New Rule: YouTube ने लाइव स्ट्रीमिंग पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव, 22 जुलाई से बदलने वाले ये नियम

इस बारें में बैंक प्रबंधन का कहना है कि इससे वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। यानी ज्यादा से ज्यादा लोग बैंकिंग सेवाओं से जुड़ेंगे। इससे ग्राहकों को भी फायदा होगा। अब उन्हें अपने खातों में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने की फ़िक्र नहीं रहेगी।

Read Also: Elon Musk Hiring: एलन मस्क की कंपनी में काम करने का गोल्डन चांस, वर्क फ्रॉम होम की भी मिलेगी सुविधा, 1 करोड़ से ज्यादा होगी सालाना सैलरी

PNB has abolished the rule of penalty on minimum balance: पंजाब नेशनल बैंक का कहना है कि यह निर्णय महिलाओं, किसानों और न्यून आय वाले परिवारों को ध्यान में रखकर लिया गया है। इन लोगों को बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करने में आसानी होगी।