एयर इंडिया विमान दुर्घटना के राहत कार्यों में हर संभव मदद करेगी रिलायंस: अंबानी

एयर इंडिया विमान दुर्घटना के राहत कार्यों में हर संभव मदद करेगी रिलायंस: अंबानी

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 10:18 AM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 10:18 AM IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) उद्योगपति मुकेश अंबानी ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना के पीड़ितों के लिए राहत कार्यों में पूर्ण सहयोग की शुक्रवार को पेशकश की।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंबानी ने बयान में कहा कि वह और उनकी पत्नी नीता ‘‘ अहमदाबाद में विमान हादसे में हुई जानमाल की हानि से अत्यंत दुखी एवं व्यथित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में, रिलायंस राहत प्रयासों में पूर्ण समर्थन देता है। हम हर संभव तरीके से सहायता करने के लिए तैयार है।’’

अंबानी ने कहा, ‘‘ हम प्रार्थना करते हैं कि प्रभावित सभी लोगों को इस अकल्पनीय क्षति से उबरने की शक्ति मिले। ओम शांति।’’

गौरतलब है कि लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान बृहस्पतिवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 242 लोगों में से 241 की जान चली गई।

भाषा निहारिका

निहारिका