रिलायंस जियो का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये रहा

रिलायंस जियो का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 05:55 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 05:55 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो का मार्च 2023 की तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

रिलायंस जियो ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,173 करोड़ रुपये रहा था।

रिलायंस जियो के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आय करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 23,394 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल 2021-22 की समान अवधि में यह 20,945 करोड़ रुपये थी।

गत 31 मार्च को समाप्त समूचे वित्त वर्ष (2022-23) में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ 18,207 करोड़ रुपये रहा जो वर्ष 2021-22 के 14,817 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 23 प्रतिशत अधिक है।

समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय भी करीब 18 प्रतिशत वृद्धि के साथ 90,786 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्त वर्ष 2021-22 में 76,977 करोड़ रुपये रही थी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण