नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) सब्जियों तथा अन्य खाद्य सामग्री के दाम घटने से खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 6.83 प्रतिशत पर आ गई है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में 7.44 प्रतिशत थी, जबकि अगस्त, 2022 में यह सात प्रतिशत थी।
आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 9.94 प्रतिशत रही, जो जुलाई में 11.51 प्रतिशत थी।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2023-24 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के 5.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
भाषा निहारिका अजय
अजय