सिगाची ने संयंत्र में विस्फोट पर कहा, इकाई पूरी तरह से बीमाकृत, प्रभावितों को मदद का दिया भरोसा

सिगाची ने संयंत्र में विस्फोट पर कहा, इकाई पूरी तरह से बीमाकृत, प्रभावितों को मदद का दिया भरोसा

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 07:53 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 07:53 PM IST

नयी दिल्ली/संगारेड्डी (तेलंगाना), 30 जून (भाषा) सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तेलंगाना स्थित पशमिलाराम इकाई में सोमवार को विस्फोट के कारण 12 लोगों की मौत हो गई।

कंपनी ने कहा कि दवा संयंत्र पूरी तरह बीमाकृत था और उसने सभी प्रभावित व्यक्तियों को मदद का भरोसा दिया। सिगाची इंडस्ट्रीज ने यह भी कहा कि वह संयंत्र में 90 दिन के लिए उत्पादन रोक देगी।

इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं।

कंपनी ने कहा कि वह जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त करती है और मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दे रही है।

सिगाची इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि मुख्य विनिर्माण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है, और प्रभावित उपकरणों और संरचनाओं को ठीक करने के लिए संयंत्र में परिचालन करीब 90 दिन के लिए अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा।

कंपनी ने यह भी कहा कि संयंत्र पूरी तरह बीमाकृत है, और मानक प्रक्रियाओं के अनुसार आवश्यक दावों को शुरू किया जा रहा है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय