Silver Loan: सोने के बाद अब चांदी पर भी बैंक से मिलेगा लोन, जानिए कैसे और कब से लागू होगा ये नियम?

आरबीआई ने चांदी पर लोन देने के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। बैंक और एनबीएफसी को ग्राहकों को चांदी के बदले लोन देने के लिए इन नियमों का पालन करना होगा। यह सुविधा 1 अप्रैल 2026 से लागू होगी।

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 10:53 AM IST

(Silver Loan, Image Source: Pixabay)

HIGHLIGHTS
  • गोल्ड लोन की तरह अब चांदी पर भी मिलेगा लोन।
  • कम आय वाले परिवारों और छोटे व्यवसायों को राहत।
  • ज्वेलरी या सिक्कों पर अधिकतम 85% तक लोन।

नई दिल्ली: Silver Loan: अब सोने की तरह ही चांदी को गिरवी रखकर भी लोन लिया जा सकेगा। आरबीआई ने इसकी विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी है। यह कदम खासकर कम आय वाले परिवारों और छोटे व्यवसायों के लिए बड़ी राहत देने वाला होगा। इससे उन्हें अचानक पैसों की जरूरत में महंगे लोन लेने से बचने में मदद मिलेगी।

RBI की गाइडलाइंस और लागू होने की तारीख

RBI ने चांदी पर लोन देने के लिए नियम और दिशा-निर्देश तय किए हैं। सभी बैंक और एनबीएफसी को इन गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। यह सुविधा 1 अप्रैल 2026 से लागू होगी। इसमें कमर्शियल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, रीजनल रूरल बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां शामिल होंगी।

कम आय वाले परिवारों को फायदा

विशेषज्ञों के अनुसार, यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में गरीब और मध्यम वर्ग के लिए मददगार होगी। सोने के मुकाबले चांदी खरीदना आसान है, इसलिए परिवार अपनी ज्वेलरी या सिक्के गिरवी रखकर कम ब्याज दर पर लोन ले सकेंगे।

कौन-कौन सी चांदी पर लोन मिलेगा

आरबीआई ने स्पष्ट किया कि लोन केवल ज्वेलरी और सिक्कों पर दिया जाएगा। हर परिवार अधिकतम 10 किलोग्राम चांदी की ज्वेलरी या 500 ग्राम तक चांदी के सिक्के गिरवी रख सकता है। लोन-टू-वैल्यू (LTV) लिमिट के तहत बैंक चांदी की कीमत का अधिकतम 85% तक लोन दे सकेंगे।

चांदी की कितनी मात्रा पर कितना लोन?

अगर कोई ग्राहक चांदी की ज्वेलरी या कॉइन पर 2.5 लाख रुपये तक के लोन चाहने पर 85% तक लोन मिलेगा। वहीं, 2.5 लाख से 5 लाख रुपये के लोन चाहने पर 80% तक लोन दिया जाएगा। जबकि, 5 लाख रुपये से अधिक लोन के लिए 75% तक वैल्यू का लोन मिलेगा। इसका मतलब है कि 1 लाख रुपये मूल्य की चांदी पर 85,000 रुपये तक लोन लिया जा सकेगा।

लोन न चुकाने पर क्या होगा?

यदि ग्राहक समय पर लोन नहीं चुकाता, तो बैंक उसकी गिरवी चांदी या सिक्कों को नीलाम कर सकेगा। पहले ग्राहक को नोटिस भेजा जाएगा और अगर कोई जवाब नहीं आता तो पब्लिक नोटिस के जरिए एक महीने का समय दिया जाएगा। नीलामी का रिजर्व प्राइस वर्तमान कीमत का 90% से कम नहीं होगा।

इन्हें भी पढ़ें:

चांदी पर लोन कब से मिलेगा?

यह सुविधा 1 अप्रैल, 2026 से लागू होगी।

कौन चांदी गिरवी रखकर लोन ले सकता है?

बैंक और एनबीएफसी सभी ग्राहक को ज्वेलरी या सिक्कों के बदले लोन दे सकते हैं।

लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेशियो कितना है?

2.5 लाख तक 85%, 2.5–5 लाख तक 80%, और 5 लाख से अधिक 75% तक।

चांदी की कितनी मात्रा तक गिरवी रखी जा सकती है?

ज्वेलरी 10 किलोग्राम तक और सिक्के 500 ग्राम तक।