(Silver Price Today, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: Silver Price Today: चांदी की कीमतों में हालिया तेजी के पीछे वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और करेंसी में कमजोरी मुख्य वजह है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि यदि यह रूझान जारी रहा तो 2028 तक चांदी की कीमत 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है, जिससे निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है।
Silver Price Today: आज सोमवार, 1 सितंबर को भारत में चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी गई है। घरेलू बाजार में चांदी ने अपने ऑलटाइम हाई पर ओपनिंग की और कीमतें 1.23 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। वहीं, इस तेजी की मुख्य वजह रुपये में कमजोरी और वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों को माना जा रहा है।
चांदी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। सितंबर 2011 के बाद पहली बार चांदी की कीमत 40 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई। हाजिर बाजार में यह 1.6% बढ़कर 40.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस तेजी के पीछे बड़ी वजह औद्योगिक मांग में बढ़ोतरी, निवेशकों की रुचि में मजबूती और फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित नीतिगत नरमी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कमोडिटी विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मौजूदा आर्थिक और बाजार स्थितियां बनी रहती हैं तो 2028 तक चांदी की कीमत 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पार जा सकती है।
भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। इसका असर सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिला है और चांदी की घरेलू कीमतों को ग्लोबल बेंचमार्क से ऊपर धकेल दिया है। करेंसी में इस नरमी के कारण चांदी की कीमतों को अतिरिक्त समर्थन मिला है।
मेहता इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय ट्रेड तनाव और रुपये में कमजोरी के चलते चांदी की कीमतों में मजबूती दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि तकनीकी तौर पर घरेलू बाजार में चांदी को 1.18-1.19 लाख रुपये प्रति किलो पर सपोर्ट मिल रहा है, जबकि ऊपर की ओर 1.20-1.21 लाख रुपये पर रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।