धारवाड़ (कर्नाटक), 14 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को युवा नवप्रवर्तकों से लाभप्रदता की चिंता करने के बजाय अपने विचारों को विकसित करने पर ध्यान देने का आग्रह किया और कहा कि उत्पादों का व्यावसायीकरण होने के बाद लाभ अपने आप आएगा।
आईआईटी धारवाड़ में धरती बायोनेस्ट इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने छात्रों से कहा कि सरकार इनक्यूबेशन और सहायता तंत्र के जरिये नवप्रवर्तकों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने युवा नवप्रवर्तकों से कहा, ‘‘आपका मुख्य कार्य लगातार नवाचार करना है। मुनाफा तभी होता है, जब आप व्यावसायीकरण और अपने उत्पादन को बढ़ाने के चरण में पहुंच जाते हैं।’’
सीतारमण ने आगे कहा कि नवप्रवर्तकों पर नियामक अनुपालन या तत्काल लाभप्रदता सहित गैर-मुख्य व्यावसायिक चिंताओं का बोझ नहीं डाला जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘किसी नवप्रवर्तक का काम मुनाफा कमाना नहीं होता। वह समाज के लिए परिवर्तनकारी साबित होने वाली आकर्षक, अच्छी चीजें बनाता रहता है।’’
केंद्रीय मंत्री ने नवप्रवर्तकों के व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य बनने तक उनकी सहायता के लिए निवेशकों, सलाहकारों और नियामक भागीदारों की सामूहिक कोशिश पर बल दिया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय