नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की एसजीवीएन को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 400 मेगावॉट क्षमता के सौर पार्क के विकास को मंजूरी दी है।
बिजली कंपनी एसजीवीएन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अति वृहत अक्षय ऊर्जा बिजली पार्क के तहत इस परियोजना के विकास के लिए मंत्रालय ने एक सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन हिमाचल प्रदेश में सभी अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए सोलर पावर पार्क डेवलपर (एसपीपीडी) है।
भाषा जतिन रमण
रमण