स्कोडा की बिक्री बीते साल दोगुना से अधिक होकर 23,858 इकाई पर

स्कोडा की बिक्री बीते साल दोगुना से अधिक होकर 23,858 इकाई पर

  •  
  • Publish Date - January 1, 2022 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री बीते साल यानी 2021 में दोगुना से अधिक होकर 23,858 इकाई पर पहुंच गई। वर्ष, 2020 में कंपनी ने डीलरों को 10,387 वाहनों की आपूर्ति की थी।

कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसकी कुल बिक्री में कुशाक मॉडल का विशेष योगदान रहा। साल के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में इस वाहन का हिस्सा 60 प्रतिशत से अधिक रहा।

दिसंबर, 2021 में कंपनी की बिक्री 3,234 इकाई रही, जो दिसंबर, 2020 में 1,303 इकाई थी।

स्कोडा ऑटो के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, ‘‘महामारी की वजह से पैदा हुई दिक्कतों तथा उद्योग में आपूर्ति समस्याओं के बावजूद हम सालाना बिक्री में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करने में सफल रहे।’’

भाषा अजय

अजय पाण्डेय

पाण्डेय