सोभा लि. ग्रेटर नोएडा में आवास परियोजना में 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी

सोभा लि. ग्रेटर नोएडा में आवास परियोजना में 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 08:12 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 08:12 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड ग्रेटर नोएडा में एक लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

बेंगलुरु स्थित कंपनी को ग्रेटर नोएडा में 420 अपार्टमेंट वाली अपनी परियोजना ‘सोभा ऑरम’ को पेश करने के लिए सभी नियामकीय मंजूरियां मिल गई हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह परियोजना 3.46 एकड़ में फैली हुई है। कंपनी ने परियोजना की लागत का उल्लेख नहीं किया। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि कुल निवेश लगभग 800 करोड़ रुपये होगा।

रियल्टी कंपनी ने इस परियोजना को लगभग 14,000 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर से पेश किया है।

सोभा लिमिटेड ने नीलामी प्रक्रिया के जरिए करीब 160 करोड़ रुपये में यह जमीन खरीदी थी।

कंपनी की दिल्ली-एनसीआर बाजार में पहले से ही मौजूदगी है। इसने गुरुग्राम में कई परियोजनाएं पेश की हैं, जिनमें द्वारका एक्सप्रेसवे पर ‘सोभा इंटरनेशनल सिटी’ भी शामिल है। यह ग्रेटर नोएडा में पहली और दिल्ली-एनसीआर में पांचवीं परियोजना है।

सोभा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जगदीश नांगिनेनी ने कहा, “ग्रेटर नोएडा में प्रवेश करना सोभा की यात्रा में एक महत्वपूर्ण नया अध्याय है। पिछले 30 वर्षों में, हमने गुणवत्ता, पारदर्शिता और विश्वास पर आधारित एक विरासत का निर्माण किया है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण