SpiceJet salary hike : स्पाइसजेट ने बढ़ाया कैप्टन समेत कर्मचारियों का वेतन, अब एक महीने में मिलेंगे इतने लाख रुपए

SpiceJet salary hike : विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को बताया कि उसने कैप्टन के वेतन ढांचे में संशोधन किया है जो नवंबर से लागू होगा।

  •  
  • Publish Date - October 19, 2022 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

SpiceJet salary hike

मुंबई : SpiceJet salary hike : विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को बताया कि उसने कैप्टन के वेतन ढांचे में संशोधन किया है जो नवंबर से लागू होगा। उसने कहा कि अब 80 घंटे की उड़ान के लिए कैप्टन को सात लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर की काली करतूत, अस्पताल में भर्ती मरीज की बेटी को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

SpiceJet salary hike : एयरलाइन ने एक बयान जारी करके दावा किया कि इस वृद्धि के बाद अब कैप्टन पद का वेतन कोविड से पहले के वेतन से भी अधिक हो जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षकों और वरिष्ठ ‘फर्स्ट ऑफिसर’ (उड़ान और परिचालन में सहयोग करने वाले वाणिज्यिक एयरलाइन के पायलट) के वेतन भी बढ़ाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Diwali 2022: लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है ये बड़ा नुक्सान 

SpiceJet salary hike : कंपनी ने कहा कि पायलटों के मूल वेतन में निरंतर वृद्धि की जा रही है और अगस्त की तुलना में सितंबर में प्रशिक्षकों का वेतन 10 फीसदी तक अधिक तथा कैप्टन एवं ‘फर्स्ट ऑफिसर’ का वेतन आठ फीसदी अधिक रहा। उसने बताया कि अक्टूबर में कैप्टन और ‘फर्स्ट ऑफिसर’ का वेतन फिर 22 फीसदी बढ़ा दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें