नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) ‘सुपर लक्जरी’ कार बनाने वाली इटली की कंपनी ऑटोमोबिली लैम्बोर्गिनी ने मंगलवार को कहा कि पिछले साल भारत में उसकी बिक्री मामूली रूप से घटकर 111 इकाई रही, जबकि 2024 में उसने 113 इकाइयां बेची थीं।
कंपनी ने 2025 में दुनिया भर में 10,747 इकाइयों की आपूर्ति की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि लैम्बोर्गिनी इंडिया ने 2025 में कुल 111 कारों की आपूर्ति की, जो लक्जरी ऑटोमोटिव क्षेत्र के चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद ब्रांड के निरंतर लचीलेपन और मजबूत बाजार प्रासंगिकता को दर्शाता है।
बयान में कहा गया कि यह साल ‘सुपर एसयूवी’ खंड में शानदार प्रदर्शन का रहा, जिसमें सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। यह भारत में लैम्बोर्गिनी के एसयूवी पोर्टफोलियो की बढ़ती मांग की पुष्टि करता है।
कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि हाइब्रिड तकनीक अपनाने की दिशा में ब्रांड की यात्रा के प्रति ग्राहकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं के साथ तालमेल बिठाने की क्षमता को दर्शाती है। अब भारतीय सड़कों पर करीब 800 लैम्बोर्गिनी कारें दौड़ रही हैं।
ऑटोमोबिली लैम्बोर्गिनी के चेयरमैन और सीईओ स्टीफन विंकेलमन ने कहा, ”चुनौतीपूर्ण बाजार स्थितियों के बावजूद, हमें 2025 में हासिल किए गए परिणामों पर बहुत गर्व है, जो एक जटिल वैश्विक वातावरण में भी लैम्बोर्गिनी की विशिष्ट पहचान बनाने की क्षमता की पुष्टि करते हैं।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण