सुंदरम होम फाइनेंस एक दिसंबर से एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाएगी

सुंदरम होम फाइनेंस एक दिसंबर से एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाएगी

  •  
  • Publish Date - November 29, 2022 / 08:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

चेन्नई, 29 नवंबर (भाषा) सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड की अनुषंगी सुंदरम होम फाइनेंस एक दिसंबर से सावधि जमा (एफडी) पर अपनी ब्याज दरों में संशोधन करेगी। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह ट्रस्टों के लिए ब्याज दरों को 0.50 तक बढ़ाएगी। वहीं व्यक्तिगत लोगों को एक साल की जमा पर 6.65 प्रतिशत के बजाय 7.15 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को सात प्रतिशत की जगह 7.50 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।

वहीं वरिष्ठ नागरिकों को दो साल की अवधि वाली जमा पर 7.35 प्रतिशत के मुकाबले 7.50 प्रतिशत, तीन साल की जमा पर 7.65 प्रतिशत की जगह 7.80 प्रतिशत और चार साल की अवधि वाली जमा पर 7.90 प्रतिशत से आठ प्रतिशत का ब्याज दर मिलेगा।

ट्रस्ट या न्यास को दो साल की जमा पर सात से बढ़ाकर 7.15 प्रतिशत, तीन साल की जमा पर 7.65 प्रतिशत की बजाय 7.80 प्रतिशत और चार साल की अवधि के जमा पर 7.90 प्रतिशत की जगह आठ प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिकों के अलावा अन्य व्यक्तियों को मिलने वाली ब्याज दरों को दो साल और चार साल की जमा पर क्रमशः सात प्रतिशत की बजाय 7.15 प्रतिशत और 7.55 प्रतिशत की जगह बढ़ाकर 7.65 प्रतिशत कर दिया जाएगा।

भाषा रिया अजय

अजय