टीसीएस को बीएसएनएल से मिला 2,903.22 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अग्रिम खरीद ठेका

टीसीएस को बीएसएनएल से मिला 2,903.22 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अग्रिम खरीद ठेका

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 10:21 AM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 10:21 AM IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सरकारी दूरसंचार निगम बीएसएनएल से करीब 2,903 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अग्रिम खरीद ठेका (एपीओ) मिला है।

टीसीएस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि यह एपीओ 18,685 साइट पर 4जी मोबाइल नेटवर्क की योजना, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण, उसकी शुरुआत और वार्षिक रखरखाव से जुड़ा है।

कंपनी ने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा कंपनी को एपीओ में उल्लिखित कुछ शर्तें पूरी करने एवं दस्तावेज दाखिल करने के बाद विस्तृत खरीद आदेश जारी किए जाएंगे।

भाषा निहारिका

निहारिका