एनएसई में इक्विटी वायदा खंड में अनुबंध समाप्ति का दिन अब मंगलवार, बीएसई के लिए बृहस्पतिवार

एनएसई में इक्विटी वायदा खंड में अनुबंध समाप्ति का दिन अब मंगलवार, बीएसई के लिए बृहस्पतिवार

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 06:31 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 06:31 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को इक्विटी वायदा-विकल्प कारोबार के लिए अनुबंध समाप्त (एक्सपायरी होने के दिन को बदलकर मंगलवार करने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

दूसरी ओर बीएसई के लिए सौदों के समाप्त होने का दिन बृहस्पतिवार निर्धारित किया गया है। दोनों शेयर बाजारों ने यह जानकारी दी।

यह वर्तमान समय सारिणी से अदला-बदली है, क्योंकि इस समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के वायदा-विकल्प (एफएंडओ) खंड में सौदों की समाप्ति बृहस्पतिवार को और बीएसई के एफएंडओ में मंगलवार को होती है।

शेयर बाजारों ने अलग-अलग परिपत्रों में कहा, ”सेबी ने एनएसई के प्रस्तावित ‘एक्सपायरी’ दिन यानी मंगलवार पर सहमति व्यक्त की है… सेबी ने बीएसई के प्रस्तावित एक्सपायरी दिन (यानी बृहस्पतिवार) पर सहमति जतायी है।”

नयी समय सारिणी उन सभी नए इक्विटी वायदा-विकल्प अनुबंधों पर लागू होगी जो एक सितंबर, 2025 को या उसके बाद समाप्त होंगे।

इसके अलावा, इस तिथि से पहले समाप्त होने वाले अनुबंध मौजूदा समय-सारिणी के अनुसार चलेंगे।

शेयर बाजारों ने कहा कि वे लंबी अवधि के सूचकांक विकल्प अनुबंधों को छोड़कर पहले से पेश किए गए अनुबंधों के लिए सौदा समाप्ति तिथि को नहीं बदलेंगे।

उम्मीद है कि इस बदलाव के बारे में दोनों शेयर बाजार जल्द ही विस्तृत परिपत्र जारी करेंगे, जिसमें परिचालन दिशानिर्देशों और इसे लागू किए जाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण