Gold-Silver Price: सोने-चांदी के कीमतों में फिर आया बड़ा बदलाव, गिरावट के बाद बढ़े दाम, खरीदारी से पहले जान लें ताजा रेट

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के कीमतों में फिर आया बड़ा बदलाव, गिरावट के बाद बढ़े दाम, खरीदारी से पहले जान लें ताजा रेट

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 07:56 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 08:02 PM IST

Gold-Silver Price Latest Update/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सोने- चांदी के दाम फिर बढ़े।
  • सोना 235 रुपये बढ़कर 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
  • चांदी की कीमतें भी 1,500 रुपये बढ़कर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।

नई दिल्ली। Gold-Silver Price: मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने में चार दिन से जारी गिरावट थम गई और इसकी कीमत 235 रुपये बढ़कर 90,685 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 235 रुपये की तेजी के साथ 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Read More: CG News: स्कूलों में प्राचार्य पद पर पदोन्नति के लिए बीएड डिग्री अनिवार्य या नहीं.., बिलासपुर हाईकोर्ट ने की सुनवाई

कारोबारियों ने कहा कि हाल के नुकसान के बाद खुदरा विक्रेताओं की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि मजबूत वैश्विक रुझान से भी कारोबारी धारणा में सुधार हुआ। चांदी की कीमतें भी 1,500 रुपये बढ़कर 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। मंगलवार को चांदी 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0.16 प्रतिशत बढ़कर 3,024.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा, एशियाई कारोबार के घंटों में अप्रैल डिलिवरी वाला कॉमेक्स सोना वायदा 3,059.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।

Read More: B.Ed Mandatory on Promotion: प्राचार्य पदोन्नति के लिए B.Ed डिग्री अनिवार्य किया जाये या नहीं?.. अगली सुनवाई तक फिलहाल प्रमोशन पर लगी रोक

Gold-Silver Price: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सुरक्षित पनाहगाह मांग और सोने-समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के मजबूत प्रवाह से बुधवार को सोने में थोड़ी तेजी आई।’’उन्होंने कहा, ‘‘दो अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी शुल्क फैसले को लेकर अनिश्चितता, सुरक्षित पनाहगाह माने जाने वाले सोने का समर्थन मिलने का एक महत्वपूर्ण कारक प्रतीत होता है।’’