Vodafone Idea Share: सिर्फ 7 रुपये के शेयर वाली कंपनी ने प्रमोटर्स को दिया अधिकार, बोर्ड का बड़ा निर्णय – NSE: IDEA, BSE: 532822

Vodafone Idea Share: सिर्फ 7 रुपये के शेयर वाली कंपनी ने प्रमोटर्स को दिया अधिकार, बोर्ड का बड़ा निर्णय

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 07:57 PM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 07:57 PM IST

(Vodafone Idea Share: IBC24 News Customize)

HIGHLIGHTS
  • प्रमोटर्स को प्रबंधन से जुड़े अधिकार जारी रखने की बोर्ड ने मंजूरी दी।
  • सरकार की हिस्सेदारी अब बढ़कर 48.99% हो चुकी है।
  • शेयर कीमत 7.06 रुपये, बीते एक साल में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है।

Vodafone Idea Share: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के बोर्ड ने कंपनी के प्रमोटर आदित्य बिड़ला समूह और वोडाफोन समूह को कामकाज और प्रबंधन से जुड़े विशेष अधिकार बनाए रखने की मंजूरी दी है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया, जब कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी करीब 48.99% हो गई है। इसके बावजूद, प्रमोटर्स को प्रबंधन में प्रमुख भूमिका निभाने की छूट दी गई है।

शेयरधारकों की बैठक कब?

इस फैसले को अंतिम रूप देने के लिए कंपनी ने 3 जून 2025 को एक असाधारण आम बैठक (EGM) बुलाई गई है। इस बैठक में शेयरधारकों से कुछ शर्तों में बदलाव को लेकर वोटिंग किया जाएगा। जिसमें ‘योग्यता सीमा’ को 13% से घटाकर 10% करने का प्रस्ताव भी शामिल है। इसके साथ, सरकार द्वारा रखे गए शेयरों को निर्णय प्रक्रिया में तटस्थ (neutral) मानने की बात भी कही गई है।

सरकार की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा

वर्तमान में कंपनी में भारत सरकार की हिस्सेदारी 48.99% हो गई है, जो पहले 22.6% थी। वहीं, आदित्य बिड़ला समूह की हिस्सेदारी 9.5% और वोडाफोन समूह की हिस्सेदारी 16.07% रह गई है। हाल ही में नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया ने लगभग 1% हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर हो गई है।

शेयर की कीमत और प्रदर्शन

वोडाफोन आइडिया का शेयर फिलहाल 7.06 रुपये के आसपास चल रहा है। शुक्रवार को यह 0.84% टूटकर बंद हुआ। इसका 52 हफ्ते का लो 6.61 रुपये और हाई 19.18 रुपये रहा है। हालांकि, कंपनी भारी कर्ज में है फिर भी इस फैसले के बाद प्रमोटर्स का नियंत्रण बरकरार रहेगा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

वोडाफोन आइडिया ने प्रमोटर्स को क्या अधिकार दिए हैं?

प्रमोटर्स को कंपनी के कामकाज और प्रबंधन पर नियंत्रण बनाए रखने का अधिकार दिया गया है, भले ही सरकार की हिस्सेदारी अधिक हो।

इस फैसले को लागू करने के लिए अगला कदम क्या है?

कंपनी ने 3 जून 2025 को एक EGM (Extraordinary General Meeting) बुलाई है, जिसमें शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी।

प्रमोटर समूहों की वर्तमान हिस्सेदारी कितनी है?

आदित्य बिड़ला समूह के पास 9.5% और वोडाफोन समूह के पास 16.07% हिस्सेदारी है।