इन SUV कारों में मिल रही है 1.20 लाख तक की भारी छूट, फीचर्स और सेफ्टी का नहीं है कोई मुकाबला

फॉक्सवैगन फेस्टिव सीजन में एसयूवी कारों में 1.20 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है। चलिए आपको उन कारों के बारे में बताते हैं।

  •  
  • Publish Date - October 21, 2022 / 11:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

volkswagen cars

Suv cars discount offer: दिवाली और धनतेरस में गाड़ियो की जबरदस्त बिक्री होती है। वर्तमान में देश में एसयूवी कारें सबसे ज्यादा डिमांड में है। ग्राहक फीचर्स और डिजाइन के साथ ही सेफ्टी पर भी काफी ज्यादा ध्यान देते हैं। सबसे सेफ एसयूवी बेहद कम दाम में अभी फॉक्सवैगन दे रही है। फॉक्सवैगन फेस्टिव सीजन में एसयूवी कारों में 1.20 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है। चलिए आपको उन कारों के बारे में बताते हैं।

Volkswagen Taigun को 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ बेचा जाता है। 1.5-लीटर इंजन की बात करें तो कुछ डीलरशिप इस वेरियट पर 50,000 रुपये की कंपनी स्कीम, 30 हजार रुपये का डीलर मार्जिन, 30,000 रुपये का बीमा मार्जिन, और 10 हजार रुपये की कॉर्पोरेट छूट ऑफर कर रहे हैं। इसके चलते गाड़ी के 1.5-लीटर मैनुअल वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत (दिल्ली) 18,77,900 रुपये से घटकर 17,57,900 पहुंच जाती है। इस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 15.95 लाख रुपये है।

Read more: Diwali Gift: दिवाली पर फालतू के सामान खरीदने से बेहतर हैं ये यूनिक गैजेट्स, आप और आपका परिवार रहेगा स्वस्थ 

क्रैश टेस्ट करने वाली इंटरनेशनल एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) ने टाइगुन को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी है। इसने एडल्ट और चाइल्ट सेफ्टी दोनों में 5 स्टार की रेटिंग हासिल की है। इसी के साथ टाइगुन कंपनी की भारत में पहली कार बन गई है जिसे सेफ कार के मामले में 5 स्टार रेटिंग हासिल हुई है। भारत में इस एसयूवी की कीमत 11.55 लाख रुपये से शुरू होती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें