(Gold Rate Today 23 November / Image Credit: IBC24 News Customize)
नई दिल्ली: Gold Rate Today 23 November: देश में सोने की कीमतें इस सप्ताह भी मजबूती बनाए हुए हैं। वीकली बेसिस पर 24 कैरेट गोल्ड में तेजी बरकरार रही, जबकि 22 कैरेट गोल्ड भी महंगा हुआ है। घरेलू मांग, अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल और डॉलर-रुपया उतार–चढ़ाव का संयुक्त प्रभाव लगातार भारतीय बाजारों में दिखाई दे रहा है।
पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट सोना 760 रुपये महंगा हो गया है, वहीं 22 कैरेट गोल्ड में 700 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है। बढ़ती शादी-समारोह की मांग ने भी कीमतों को सहारा दिया है। 23 नवंबर तक दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 1,25,990 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का रेट 1,15,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वैश्विक बाजार में भी तेजी देखने को मिली, जहां सोने का हाजिर भाव 4061.91 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया है।
दिल्ली में सोने की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी दिखी है। यहां 24 कैरेट सोना 1,25,990 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट का रेट 1,15,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी बढ़कर 94,350 रुपये प्रति तोला तक पहुंच गया है। हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 1,15,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, और 24 कैरेट का भाव 1,25,840 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है।
मुंबई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव 1,15,350 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट का रेट 1,25,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई, जो परंपरागत रूप से गोल्ड मार्केट का बड़ा केंद्र है, वहां 22 कैरेट की कीमत 1,16,300 रुपये और 24 कैरेट की कीमत 1,26,880 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई है।
पुणे और बेंगलुरु में भी गोल्ड रेट्स में स्थिरता रही। इन दोनों शहरों में 24 कैरेट सोना 1,25,840 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 22 कैरेट गोल्ड लगभग इसी स्तर पर उपलब्ध है।
जहां सोना तेजी पकड़ रहा है, वहीं चांदी ने इस सप्ताह कमजोर रुख अपनाया। एक सप्ताह में चांदी की कीमत 5,000 रुपये घटकर 1,64,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गई है। विदेशी बाजार में चांदी का वायदा भाव 49.56 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। सोना और चांदी दोनों की कीमतें वैश्विक आर्थिक संकेतों और घरेलू बाजार की गतिविधियों पर निर्भर करती हैं।