पश्चिम बंगाल में 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा

पश्चिम बंगाल में 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 05:50 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 11:04 PM IST

कोलकाता, 12 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट बुधवार को पेश किया। इसमें सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया है।

सरकार ने अपने बजट में बुनियादी ढांचे तथा कृषि विकास परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें ग्रामीण संपर्क, नदी कटाव नियंत्रण तथा कृषि सहायता पहलों के लिए विशेष धनराशि आवंटित की गई है।

भट्टाचार्य ने अन्य एक महत्वपूर्ण घोषणा में कहा कि राज्य सरकार एक अप्रैल 2025 से महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत की वृद्धि करेगी।

इससे राज्य कर्मचारियों के लिए कुल महंगाई भत्ता 18 प्रतिशत हो जाएगा। इससे बढ़ती महंगाई के बीच उन्हें आवश्यक राहत मिलेगी।

भाषा निहारिका रमण

रमण

रमण