अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारा खंड का काम जोरों पर: गडकरी

अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारा खंड का काम जोरों पर: गडकरी

  •  
  • Publish Date - September 21, 2022 / 06:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि राजस्थान/गुजरात सीमा से एनएच-754ए के संतालपुर खंड तक छह लेन वाले नए राजमार्ग का काम जोरों पर है।

यह खंड भारतमाला परियोजना चरण- एक के तहत गुजरात में अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का हिस्सा है और इसे 2,030 करोड़ रुपये की परियोजना लागत से बनाया जा रहा है।

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में गडकरी ने कहा कि एक बार परियोजना पूरी होने के बाद इस खंड के भीतर यात्रा के समय में दो घंटे की कमी होगी और यात्रा की दूरी 60 किमी कम हो जाएगी।

मंत्री ने कहा कि यह मार्ग, सीमा बलों/सशस्त्र बलों/सैन्य वाहनों की आसान आवाजाही में मदद करेगा क्योंकि यह भारत-पाक सीमा के करीब है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय