जस्ता वायदा भाव अपरिवर्तित रहे

जस्ता वायदा भाव अपरिवर्तित रहे

  •  
  • Publish Date - December 20, 2022 / 03:56 PM IST,
    Updated On - December 20, 2022 / 03:56 PM IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) हाजिर बाजार में सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार पूर्ववत रखने के कारण वायदा कारोबार में मंगलवार को जस्ता की कीमत 270.25 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह की डिलिवरी वाले अनुबंध के लिए जस्ता का भाव 270.25 रुपये प्रति किलो नी अपरिवर्तित बना रहा। इसमें 2,331 लॉट के लिए कारोबार हुए।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योगों की सतत मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बरकरार रखने से वायदा बाजार में जस्ता कीमतें अपरिवर्तित रहीं।

भाषा राजेश राजेश

राजेश