जोमैटो का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून में कई गुना के उछाल के साथ 253 करोड़ रुपये पर, राजस्व 74 प्रतिशत बढ़ा

जोमैटो का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून में कई गुना के उछाल के साथ 253 करोड़ रुपये पर, राजस्व 74 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - August 1, 2024 / 05:15 PM IST,
    Updated On - August 1, 2024 / 05:15 PM IST

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) होटल तथा रेस्तरां से खाद्य पदार्थों की खरीद का विकल्प पेश करने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सिर्फ दो करोड़ रुपये था।

जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसकी परिचालन आय 74 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष अप्रैल-जून में 2,416 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कुल व्यय बढ़कर 4,203 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 2,612 करोड़ रुपये था।

जोमैटो के मुख्य वित्त अधिकारी अक्षंत गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ उसके बी2सी (बिजनेस-टू-कंज्यूमर) व्यवसायों (खाद्य वितरण, त्वरित वाणिज्य तथा गोइंग-आउट) में सकल ऑर्डर मूल्य (जीओवी) की वृद्धि सालाना आधार पर 53 प्रतिशत (तिमाही आधार पर 14 प्रतिशत) बढ़कर 15,455 करोड़ रुपये हो गई।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय