Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,MP Crime News. Image Source- IBC24
इंदौर। MP Crime News: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को यहां एक साथ 12 किन्नरों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर किन्नरों ने यह कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलने पर पंढरीनाथ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेप और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
MP Crime News: मिली जानकारी के अनुसार किन्नर समुदाय में लंबे समय से दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद का फायदा कुछ फर्जी पत्रकारों ने उठाया और किन्नरों को डरा-धमकाकर, ब्लैकमेल कर उनसे पैसे वसूले। सबसे गंभीर आरोप एक फर्जी पत्रकार पर लगा है, जिसने एक किन्नर के साथ दुष्कर्म किया। इस घिनौनी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया, जिससे पूरे समुदाय में आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलने पर पंढरीनाथ पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेप और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। किन्नर समुदाय ने दो अन्य लोगों पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।