Mahtari Vandan Yojana: महिलाओं के मोबाइल में बजने लगी मैसेज की घंटी, जारी हुई महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त, सीएम साय ने खाते में ट्रांसफर किए 648 करोड़ रुपए

Mahtari Vandan Yojana: महिलाओं के मोबाइल में बजने लगी मैसेज की घंटी, जारी हुई महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त, सीएम साय ने खाते में ट्रांसफर किए 648 करोड़ रुपए

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 07:29 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 07:29 PM IST

Mahatari Vandana Yojana. Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • मई 2025 की 15वीं किश्त जारी, ₹648.38 करोड़ ट्रांसफर
  • अब तक ₹9788.78 करोड़ की सहायता राशि दी जा चुकी
  • आधार इनएक्टिव होने पर भुगतान में रुकावट, जल्द कराएं अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज एक तारीख को माह मई 2025 की पंद्रहवीं किश्त का भुगतान जारी कर दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश की 69.32 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 648.38 करोड़ रुपये की सहायता राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की गई।

Read More: Owaisi on Caste Census: जाति जनगणना पर ओवैसी के मोदी सरकार से सवाल.. पूछा, कब शुरू करेंगे और कब तक पूरा करेंगे”? बताएं’..

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी। अब तक लगातार 15 माहों में 9788.78 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं को प्रदाय की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

Read More: Election Commission New Initiatives: मतदाता सूचियों की सटीकता में सुधार लाने चुनाव आयोग ने की तीन नई पहल, जानें यहां 

आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील

महिला एवं बाल विकास विभाग ने हितग्राही महिलाओं से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि आधार कार्ड को हर 10 वर्षों में अपडेट करना अनिवार्य है। कई हितग्राहियों का भुगतान आधार इनएक्टिव होने के कारण निरस्त किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को आधार केंद्र में जाकर पहचान एवं निवास प्रमाण-पत्र के साथ आधार अपडेट कराना आवश्यक है, ताकि आगामी किश्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके।

महतारी वंदन योजना की अगली किश्त कब आएगी?

अगली किश्त हर महीने की 1 तारीख को जारी की जाती है, बशर्ते आपका आधार और खाता अपडेट हो।

महतारी वंदन योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलता है?

21 से 60 साल की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं इस योजना की पात्र होती हैं।

महतारी वंदन योजना के तहत ₹1000 न मिले तो क्या करें?

सबसे पहले अपना आधार स्टेटस और बैंक लिंकिंग चेक करें। फिर नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ब्लॉक कार्यालय में संपर्क करें।