Trains canceled for 4 days
भिलाई: Dengue Viral जिले में डेंगू का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। भिलाई में एक ही दिन में डेंगू के 16 मरीज मिलने के ऩए मामले सामने आए हैं जिससे डेंगू पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। BSF के 5 जवान भी डेंगू से संक्रमित हो गए हैं।
भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-2, 3 और 6 में ज्यादा मरीज मिले हैं। इस प्रकार डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। इस प्रकार टाउनशिप में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
Dengue Viral डेंगू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली। इसमें बताया गया कि इस समस्या से निपटने के लिए व्यापक रूप से मच्छर निराकरण अभियान चलाए जाए और इसके साथ घर के आस-पास एवं गली मोहल्ले की नालियों में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जाए।