Rape in Raipur: राजधानी में बड़ा कांड, युवती का नाम बदलकर शारीरिक शोषण कर रहा था कारोबारी, पत्नी को लगी खबर फिर…

Rape in Raipur: आरोपी कारोबारी उसका लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। इस बीच पीड़िता गर्भवती भी हुई, जिसके बाद पीड़िता को बहला फुसलाकर गर्भपात भी करा दिया।

  •  
  • Publish Date - September 14, 2023 / 11:10 PM IST,
    Updated On - September 14, 2023 / 11:10 PM IST

bhilai girl raped, image source: ibc24 file image

Rape in Raipur: रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढियारी इलाके में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मुर्राभट्टी निवासी स्टील कारोबारी एक युवती को काम दिलाने के नाम पर उसका नाम बदलकर शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय युवती की पहचान काम के दौरान संतोषी नगर इलाके में हुई थी। जहां कारोबारी नबी आलम खांन ने पीडिता को अपनी फैक्ट्री में नौकरी लगाने का लालच दिया और कुछ दिन बाद युवती ने नौकरी ज्वाईन कर ली।

read more: बिहार : जदयू विधान पार्षद को विशेष पीएमएलए अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

पीडिता के मुताबिक इसी बीच उसकी नीयत बिगड़ी और शादी का झांसा दिया और उसका नाम परिवर्तन कर उसको चुनाभट्टी इलाके में एक कमरा दिलाकर रखा, जहां आरोपी कारोबारी उसका लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। इस बीच पीड़िता गर्भवती भी हुई, जिसके बाद पीड़िता को बहला फुसलाकर गर्भपात भी करा दिया।

read more: Neha Singh Rathore New Video Viral : लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का ‘MP में का बा’ पार्ट-3 आया सामने, गाने के ​जरिए CM शिवराज के घोटालों की खोली पोल…आप भी सुनें

पुलिस FIR के मुताबिक पिछले दो माह पूर्व ये सारी बात आरोपी कारोबारी की पत्नी को पता चली तो उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट भी की गई। जिसके बाद दुर्ग के पाटन निवासी युवती के साथ आरोपी कारोबारी का रवैया बदल गया और उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। जिसके बाद युवती ने गुढियारी थाने पहुंचकर अपनी पूरी व्यर्था सुनाई जिसपर पुलिस ने आरोपी कारोबारी नबी आलम खांन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।