Korba News: पुलिस आरक्षक बना भक्षक! जान पहचान वाली महिला को बनाया शिकार, मामला दर्ज होते ही फरार
korba News: सीएसईबी चौकी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। आरोपी आरक्षक वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है।
Korba News, image source: ibc24
- पीड़िता की शिकायत पर सीएसईबी चौकी में मामला दर्ज
- आरोपी पुलिसकर्मी पवन चंद्रा भी शादीशुदा
- मामला दर्ज होने के बाद से फरार
कोरबा: Korba News, कोरबा में यातायात विभाग में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। सीएसईबी चौकी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। आरोपी आरक्षक वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पवन चंद्रा से उसकी जान-पहचान थी। महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ गलत नीयत से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पुलिसकर्मी पवन चंद्रा भी शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं। जो वर्तमान में पुलिस लाइन में रहते हैं। वह जिले के कई थाना-चौकी में अपनी सेवाएं दे चुका है और फिलहाल यातायात विभाग में पदस्थ था।
पीड़िता की शिकायत पर सीएसईबी चौकी में मामला दर्ज
Korba News, बताया जा रहा है कि आरोपी बाराद्वार के ठठारी का रहने वाला है। मामला दर्ज होने के बाद से वह पुलिस की पकड़ से बाहर है और फरार हो गया है। सीएसपी भूषण एक्का ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सीएसईबी चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Babri Masjid : इस राज्य में होगा बाबरी मस्जिद का निर्माण, अयोध्या में जिस दिन हुई विध्वंस उसी दिन रखी जाएगी नींव
- Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन हिस्सों में होगी तोबड़तोड़ बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
- छत्तीसगढ़ में SIR अपडेट में हजारों लोग फंसे! इन मतदाताओं के सामने ये बड़ी परेशानी, वोटर लिस्ट से कट सकते है नाम?
- छत्तीसगढ़ में SP बनी 12वीं की छात्रा, कुर्सी पर बैठते ही जारी किया ये आदेश, IG को भी लिखा पत्र, देखकर पुलिस अफसर भी रह गए हैरान
- Rohtak Honour Killing: सूरज-सपना की लव स्टोरी का अंत, प्यार में बदली स्कूल की दोस्ती, परिवार आड़े आया तो भागकर की शादी

Facebook



