छत्तीसगढ़ के इस जिले में भी बंद हुए 8वीं तक के सभी स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Administration orders closure of schools till January 18

  •  
  • Publish Date - January 13, 2022 / 08:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

बलौदाबाजारः orders closure of schools till January 18 जिले में 18 जनवरी तक सभी प्राइमरी और मीडिल स्कूल बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर कक्षा 8 वीं तक के बच्चों के स्कूल आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुनील कुमार जैन ने इस आशय के आदेश आज जारी कर दिया हैं।

Read more : LPG ग्राहकों के लिए खुशखबरी! महज 634 रुपए में रिफील करवा सकते हैं गैस सिलेंडर, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ 

orders closure of schools till January 18 जिले में कोरोना संक्रमण दर में आ रही तेज़ी के कारण छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से ये आदेश जारी करते हुये उक्त अवधि तक स्कूल बंद रखने को कहा है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को बंद के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

Read more : कल जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल 

जिला प्रशासन द्वारा एक सप्ताह में स्थिति की पुनः समीक्षा की जायेगी और प्रतिबंध अवधि को आगे बढ़ाने अथवा नहीं बढ़ाने पर निर्णय लिया जायेगा। गौरतलब है कि पालकों और अभिभावकों द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कुछ दिनों के लिए स्कूलों को बन्द रखने की मांग की गई थी।