Bilaspur High Court: 22 साल बाद जागी महिला! पति से मांगी भरण-पोषण के लिए 40 हजार रुपए महीना, हाईकोर्ट ने इस फैसले को किया इनकार

Bilaspur High Court: 22 साल बाद जागी महिला! पति से मांगी भरण-पोषण के लिए 40 हजार रुपए महीना, हाईकोर्ट ने इस फैसले को किया इनकार

Bilaspur High Court | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 22 साल बाद भरण-पोषण मांगने की याचिका खारिज
  • कोर्ट ने कहा — इतने लंबे अंतराल के बाद भरण-पोषण की मांग तर्कसंगत नहीं

बिलासपुर: Bilaspur High Court बिलासपुर हाईकोर्ट ने एक महिला की 22 साल बाद पति से भरण-पोषण मांगने की याचिका को खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि इतने लंबे अंतराल के बाद वह भरण-पोषण पाने की अधिकारी नहीं है।

Read More: Tatkal Ticket Booking Rules 2025: रेलवे के नए नियम का दिखने लगा असर, ट्रेनों में खाली मिल रही सीटें, मिल रहा कंफर्म टिकट 

Bilaspur High Court दरअसल, दुर्ग में हरने वाली महिला ने फैमिली कोर्ट में अपने पति के लिखाफ बीएनएस की धारा 144 के तहत आवेदन देकर हर माह 40 हजार रुपए भरण-पोषण और 25 हजार रुपये मुकदमे में हुए खर्च के लिए मांगे थे। लेकिन कोर्ट ने याचिका को यह कहकर खारिज कर दिया कि 22 वर्षों तक चुप रही। अब अचानक भरण पोषण की मांग करना तर्कसंगत नहीं है।

Read More: Bilaspur Viral Video: नशे में चौकीदार ने कर दिया ये बड़ा कांड, मालकिन ने बीच सड़क पर जड़े थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

महिला ने हाईकोर्ट को बताया कि वह पहले सरकारी नौकरी में थी, लेकिन अब बेरोजगार है। वर्ष 2002 में पति और सास ने उसे और बेटे को घर से निकाल दिया था। वर्ष 2007 में उसे पटवारी की नौकरी मिली थी। लेकिन, बाद में वह एक आपराधिक मामले में फंस गई और 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दी गई।

Read More: Wife Extramarital Affair: मर्दो का शौक रखती है महिला! किसी और के साथ चल रहा था अफेयर, अब पति ने लिया ये बड़ा फैसला

इसके चलते अब उसे भरण-पोषण की जरूरत है। यह तर्क भी दिया कि पत्नी होने के नाते वह भरण-पोषण की हकदार है। उसने अपनी सारी जमा पूंजी बेटे की पढ़ाई और बीमार पिता की दवाइयों में खर्च कर दी है। हाईकोर्ट महिला के तर्कों से सहमत नहीं हुआ।

Read More: Petrol Pump: सावधान! पेट्रोल पंप में डीज़ल की जगह बह रहा पानी, इन जगहों का नोजल सील, एक्शन मोड में प्रशासन

याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि महिला ने यह स्पष्ट नहीं किया कि इतने वर्षों बाद आखिर किन कारणों से अचानक भरण-पोषण की जरूरत पड़ी। महिला पहले सरकारी सेवा में थी और उसने अपनी बेरोजगारी की स्थिति को भी स्पष्ट नहीं किया, ऐसे में माना जा सकता है कि उसके पास जीवन यापन के कुछ संसाधन तो हैं।

बिलासपुर हाईकोर्ट ने 22 साल बाद भरण-पोषण मांगने पर क्या फैसला दिया?

बिलासपुर हाईकोर्ट ने कहा कि इतने लंबे समय बाद भरण-पोषण की मांग करना सही नहीं है और महिला की याचिका खारिज कर दी।

क्या कोई महिला 22 साल बाद भी भरण-पोषण मांग सकती है?

इस मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने साफ किया कि बिना ठोस वजह बताए इतने साल बाद भरण-पोषण मांगना तर्कसंगत नहीं माना जाएगा।

महिला ने बिलासपुर हाईकोर्ट में भरण-पोषण क्यों मांगा था?

महिला ने बिलासपुर हाईकोर्ट में कहा कि वह पहले सरकारी नौकरी में थी लेकिन अब बेरोजगार है और सारी जमा पूंजी बेटे की पढ़ाई और पिता की दवाइयों में खर्च हो गई है।