DGP-IG Conference 2025: डिनर के बाद IIM रायपुर में होगी अहम चर्चा, देर रात भी जारी रहेगा मंथन

DGP-IG Conference 2025: डिनर के बाद IIM रायपुर में होगी अहम चर्चा, देर रात भी जारी रहेगा मंथन

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 09:46 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 09:46 PM IST

DGP-IG Conference 2025

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक डीजीपी-आईजी सम्मेलन आयोजित
  • पीएम मोदी 29 और 30 नवंबर को पुलिस सुधार और सुरक्षा रणनीति पर देंगे दिशा-निर्देश
  • सम्मेलन के अंतिम दिन राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किए जाएंगे

रायपुर: DGP-IG Conference 2025 छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज यानी 28 से 30 नवंबर तक डीजीपी-आइजी सम्मेलन आगाज हो गया है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंत्री अमित शाह के बाद अब पीएम मोदी भी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को शामिल होंगे।

DGP-IG Conference 2025 DGP और IG स्तर की वर्ष 2025 की बड़ी कॉन्फ्रेंस में आज का कार्यक्रम बेहद सधे हुए शेड्यूल के साथ तय किया गया है। रात 8:10 बजे से 9:10 बजे तक डिनर रखा गया है, जिसमें सभी प्रतिभागी शामिल होंगे।

डिनर के बाद केंद्रीय गृह सचिव प्रतिभागियों से बातचीत करेंगे और कॉन्फ्रेंस के एजेंडे पर चर्चा आगे बढ़ेगी। यह चर्चा 9:10 बजे से 10:10 बजे तक IIM रायपुर में आयोजित की जाएगी।

कल DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी शनिवार सुबह 8:30 बजे DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस सत्र में वो पुलिस सुधार, माओवादी हिंसा पर कड़े कदम और भविष्य की सुरक्षा रणनीति पर अहम दिशा-निर्देश देंगे। इस कार्यक्रम में विकसित भारत की राष्ट्रीय अवधारणा के अनुरूप सुरक्षित भारत के निर्माण हेतु एक दूरदर्शी रोडमैप की रूपरेखा को अंतिम स्वरूप जैसे मुद्दों पर बात की जाएगी। सम्मेलन के अंतिम दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी उत्कृष्ट एवं विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करेंगे। इस महत्त्वपूर्ण सम्मेलन में सभी राज्यों के गृह मंत्री, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों के शीर्ष अधिकारी सम्मिलित होंगे।

इन्हें भी पढ़े:-

8th Pay Commission Impact: वेतन बढ़े या मार्केट? दोनों को खुश करेगा आठवां वेतन आयोग! एक्सपर्ट ने खोला राज 

Smriti-Palash Wedding Update: किस दिन होगी स्मृति-पलाश की शादी? माँ ने किया खुलासा… दिया अब तक का सबसे बड़ा अपडेट

डीजीपी-आईजी सम्मेलन कब तक चलेगा?

28 से 30 नवंबर तक।

पीएम मोदी सम्मेलन में कब शामिल होंगे?

29 और 30 नवंबर को।

सम्मेलन में किन मुद्दों पर चर्चा होगी?

पुलिस सुधार, माओवादी हिंसा पर कड़े कदम और भविष्य की सुरक्षा रणनीति।