CG Hindi News: कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद अब रणनीति के मोर्चे पर जुटे सीएम साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना

CG Hindi News: कर्रेगुट्टा पर निर्णायक कार्रवाई के बाद अब रणनीति के मोर्चे पर जुटे सीएम साय, बीजापुर-दंतेवाड़ा में जवानों के साथ बनाएंगे आगे की योजना

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 07:55 PM IST

CG Hindi News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए, भारी हथियार और IED बरामद।
  • मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जमीनी दौरा, जवानों से मुलाकात और रणनीति पर चर्चा।
  • नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा + विकास की दोतरफा रणनीति पर फोकस

बीजापुर: CG Hindi News कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में हाल ही में चले सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान ने छत्तीसगढ़ में उग्रवाद के किले को हिलाकर रख दिया है। इस ऐतिहासिक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 31 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें संगठन के उच्च रैंक—ACM और DVCM स्तर के कैडर शामिल थे। अब, इस ऐतिहासिक सफलता को स्थायी बदलाव में बदलने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वयं मौके पर पहुँचकर बहादुर जवानों से न केवल मुलाक़ात कर उनका मनोबल बढ़ाएंगे बल्कि आगे की रणनीतिक चर्चा करेंगे।

Read More: Valeria Marquez live stream murder: लाइव स्ट्रीमिंग कर रही महिला इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या, गिफ्ट देने के बहाने सीने पर उतार दी तीन गोलियां

CG Hindi News मुख्यमंत्री आज बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमाओं पर स्थित गलगम के सीआरपीएफ कैंप पहुंच रहे हैं—सिर्फ जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि उन्हीं जांबाज़ों के साथ बैठकर अगली रणनीति तय करने के लिए। इस यात्रा का असल मकसद कर्रेगुट्टा जैसे रणनीतिक क्षेत्र में मिली सैन्य जीत को विकास और स्थायी शांति में बदलना है।

Read More: CG News : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बसे गलगम गांव पहुंचे सीएम साय, जवानों से की मुलाकात, नक्सल ऑपरेशन की सफलता पर दी बधाई 

यह इलाका अब तक नक्सलियों का सुरक्षित गढ़ माना जाता था, लेकिन यहां से 450 से ज्यादा IED डिफ्यूज किए गए, बड़ी मात्रा में हथियार और पहली बार नक्सलियों द्वारा तैयार की गई दो मेगा स्नाइपर गन जब्त हुई। यह संकेत है कि नक्सल आंदोलन न केवल कमज़ोर हुआ है, बल्कि पहली बार घबराहट में है। ऐसे में मुख्यमंत्री की यह यात्रा आने वाले महीनों में नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में निर्णायक मानी जा रही है।

Read More: Gensol Engineering Ltd: जेनसोल इंजीनियरिंग के स्टॉक्स ने लगाई तगड़ी छलांग, आज तीसरा दिन लगा अपर सर्किट – NSE: GENSOL, BSE: 542851 

शाम को बीजापुर में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री न केवल सुरक्षा अभियान की समीक्षा करेंगे, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, संचार और युवाओं के लिए रोजगार जैसे विकास कार्यों की भी गहराई से समीक्षा करेंगे। स्पष्ट है कि सरकार नक्सलवाद को दोतरफा जवाब दे रही है—एक तरफ सटीक पुलिस बल कार्रवाई, और दूसरी तरफ तेज़तर्रार विकास योजनाएं।

"कर्रेगुट्टा ऑपरेशन क्या है?"

कर्रेगुट्टा ऑपरेशन छत्तीसगढ़ में चला गया अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान है, जिसमें 31 से ज्यादा नक्सली मारे गए।

"मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बीजापुर दौरा क्यों खास है?"

मुख्यमंत्री विकास और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर रणनीति तय करने के लिए गलगम कैंप पहुंचे, जहां वे जवानों से मुलाकात और समीक्षा बैठक करेंगे।

"नक्सल विरोधी अभियान में क्या-क्या जब्त हुआ?"

ऑपरेशन में 450 IED, भारी हथियार और पहली बार नक्सलियों की दो मेगा स्नाइपर गन बरामद की गई हैं।