10 फरवरी को रहेगी छुट्टी, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, इन त्योहारों के लिए भी कलेक्टर ने घोषित स्थानीय अवकाश

10 फरवरी को रहेगी छुट्टी, बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर : All Govt offices will Closed on 10 February due to District Foundation

  •  
  • Publish Date - January 25, 2023 / 07:09 PM IST,
    Updated On - January 25, 2023 / 07:09 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाहीः All Govt offices will Closed कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़ शासन सामान्य पुस्तक परिपत्र में विहित शक्ति का प्रयोग करते हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए साल 2023 के लिए पूर्व में गणेश चतुर्थी, दशहरा एवं भाई दूज को स्थानीय अवकाश घोषित किया था। अब स्थानीय अवकाश की तिथि में आंशिक संशोधन करते हुए गणेश चतुर्थी के स्थान पर 10 फरवरी 2023 को नया जिला स्थापना दिवस हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा दशहरा (महानवमी) 23 अक्टूबर सोमवार और भाई दूज 15 नवंबर बुधवार को स्थानीय अवकाश रहेगा।

Read More : Betul News : 25 बिजली कर्मचारी बर्खास्त, 124 कर्मचारियों को नोटिस जारी, बीते चार दिनों से हड़ताल पर है बिजली कर्मचारी

All Govt offices will Closed बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 10 फरवरी को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का उद्घाटन किया गया था। सीएम भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले की घोषणा की थी। जिले में तीन तहसील और तीन विकासखण्ड गौरेला, पेण्ड्रा और मरवाही शामिल है, जिनमें कुल 166 ग्राम पंचायतें, 222 गांव और 2 नगर पंचायत गौरेला और पेण्ड्रा समाहित है।

Read More : यातायात नियमों में दोबारा हुआ संशोधन, सीट बैल्ट नहीं लगाने पर 500 रुपय का जुर्माना, बिना हेलमेट के 250 की जगह अब इतना चुकाना पड़ेगा दंड