(Ambikapur News, Image Credit: IBC24 News)
सरगुजा: Ambikapur News: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से दो कैदियों के फरार होने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में इन कैदियों ने बीती रात 3 बजे सुरक्षाकर्मियो को चकमा देकर फरार हो गए जिसके बाद मामला अब पुलिस जांच के घेरे में है।
दरअसल, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से दो कैदी फरार हो गए। यह घटना बीती रात करीब 3 बजे की है, जब दोनों ने सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। इस वारदात से जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
कैदी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड में भर्ती थे। रात में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की निगरानी के बावजूद, फरार होने की योजना को अंजाम दिया गया। दोनों कैदी किसी तरह सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद फरार कैदियों की तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
फरार कैदियों ने कुछ दिन पहले जेल प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इस बयान के बाद उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई थी, लेकिन फिर भी वे भागने में सफल रहे। पुलिस अब कैदियों की तलाश में जुट गई है और जांच शुरू कर दी गई है।