Ambikapur News| Image Credit: IBC24
Ambikapur News: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। वायरल हो रहे CCTV फुटेज में आप देखेंगे कि एक बाइक चालक रास्ते से आ रहा होता है तभी अचानक वो बिजली के झूलते तार से फंसकर गिर जाता है।
बता दें कि हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है। वहीं, IG के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसका इलाज जारी है।
बता दें कि, अभी प्रदेश में लगभग सभी जगह मानसूनी बारिश हो रही है। तेज-आंधी तूफान के कारण कभी-कभी बिजली के तार टूट कर जमीन पर आ जाते हैं ऐसे में विजली विभाग को इन पर ध्यान देने की आवश्यकता है।