CG Bharose Ki Sarkar: कुमारी शैलजा ने किया खुलासा ‘भूपेश है तो भरोसा है’ स्लोगन में क्यों किया बदलाव.. इस तरह लड़ा जाएगा पूरा चुनाव

Kab jari hogi congress ki list कुमारी शैलजा ने किया खुलासा 'भूपेश है तो भरोसा है' स्लोगन में क्यों किया बदलाव.. इस तरह लड़ा जाएगा पूरा चुनाव

  •  
  • Publish Date - October 2, 2023 / 05:39 PM IST,
    Updated On - October 2, 2023 / 05:39 PM IST

Kab jari hogi congress ki list

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी और वरिष्ठ महिला नेता कुमारी शैलजा आज अंबिकापुर प्रवास पर रही। (Kab jari hogi congress ki list) यहाँ वह भरोसे की यात्रा में शामिल हुई और मीडिया से भी चुनावी रणनीतियों पर विस्तार से बातचीत की। कुमारी शैलजा ने कई बड़े सवालों का बेबाकी से जवाब भी दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी राज्य सरकार ने अपने नारें में क्यों बदलाव किया था।

कुमारी शैलजा ने कहा राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने बहुत काम किया और आगे भी करेंगे। हमने जो कहा वो किया और आगे भी करते रहेंगे। टिकटों के वितरण को लेकर कहा कि यह एक अहम प्रक्रिया है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई है अब सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के पास लिस्ट भेजी जाएगी। टिकटों की घोषणा समय पर ही होगा।

उम्मीदवारों की सूची जारी होने से एक दिन पहले पूर्व सीएम ने किया चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान, जानिए क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

इसलिए बदला नारा

भूपेश है तो भरोसा है से भरोसे की सरकार के तौर पर बदले नारे को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि ये सरकार का स्लोगन था। हम कलेक्टिंग लीडरशिप के तहत चुनाव में जाएंगे।

कब जारी होगी लिस्ट?

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस की टिकट का ऐलान आचार संहिता के बाद ही होगा। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होने कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

CG BJP Candidate Viral List: भाजपा को वफा न रास आई… कटा धर्मजीत सिंह का टिकट!

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का कहना है कि आचार संहिता के बाद ही टिकट का ऐलान किया जाएगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस की परंपरा है, कि चुनाव तिथि के बाद टिकट का ऐलान करती है। वहीं, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सूची केंद्रीय कमेटी को भेजी गई है। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने भी कहा, कि PM के दौरे के दिन कांग्रेस बस्तर बंद को समर्थन देगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें