Balod News: 35 साल से बिना भवन पढ़ रहे बच्चे, स्कूल की मांग पर भड़के ग्रामीण, जर्जर हालात के खिलाफ किया धरना

35 साल से बिना भवन पढ़ रहे बच्चे, स्कूल की मांग पर भड़के ग्रामीण...Balod News: Children studying without a building for 35 years

Balod News: 35 साल से बिना भवन पढ़ रहे बच्चे, स्कूल की मांग पर भड़के ग्रामीण, जर्जर हालात के खिलाफ किया धरना

Balod News | Image Source | IBC24

Modified Date: July 1, 2025 / 06:56 pm IST
Published Date: July 1, 2025 6:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 35 साल से बिना भवन चल रहा हायर सेकेंडरी स्कूल,
  • जर्जर हालत से तंग आकर किया धरना प्रदर्शन,
  • प्रशासन ने दिया आश्वासन,

बालोद: Balod News:  जिले के डौण्डी विकासखंड अंतर्गत ग्राम भर्रीटोला 36 में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए भवन की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन लगभग तीन घंटे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और ग्रामवासी शामिल रहे।

Read More : Chhattisgarh Viral Video: शराबी आरक्षक ने कर दी प्रधान आरक्षक की पिटाई, बेल्ट से हमला करते वीडियो वायरल, SP ने किया सस्पेंड

Balod News:  गौरतलब है कि भर्रीटोला 36 में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए अब तक शासन द्वारा अलग भवन स्वीकृत नहीं किया गया है। पिछले 35 वर्षों से संचालित हाई स्कूल के पुराने और जर्जर भवन में ही हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल दोनों की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। सीमित संसाधनों और जगह की कमी के कारण स्कूल दो पालियों में संचालित किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

 ⁠

Read More : Mandsaur Gangrape Case: 7 साल की मासूम से गैंगरेप केस में बड़ा फैसला, इरफान-आसिफ को फांसी नहीं, अब उम्रभर जेल में सड़ेंगे दरिंदे

Balod News:  ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भवन की हालत अत्यंत खराब है। छत का प्लास्टर गिर रहा है और भवन कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इसके बावजूद शासन स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे मजबूर होकर ग्रामीणों और बच्चों को धरना देने का निर्णय लेना पड़ा।

Read More : Ratlam Viral Video: जब अफसर ने नहीं सुना, तो कुत्ते को माला पहनाकर दे दिया ज्ञापन! ग्रामीणों का अनोखा विरोध हुआ वायरल

Balod News: प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से चर्चा की। बातचीत के दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगामी बजट में भर्रीटोला हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही तात्कालिक समाधान के रूप में तीन अतिरिक्त कक्ष निर्माण की भी बात कही गई। प्रशासन की इस पहल और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।