Rajhara Dam News: गर्मी नहीं बल्कि इन वजहों से खतरे में आया ‘राजहरा डेम’ का अस्तित्व, समय रहते नहीं दिया ध्यान तो भुगतने पड़ेंगे भयानक परिणाम

Rajhara Dam's existence came in danger गर्मी नहीं बल्कि इन वजहों से खतरे में आया 'राजहरा डेम' का अस्तित्व, Dalli Rajhara Dam

  •  
  • Publish Date - June 15, 2023 / 12:36 PM IST,
    Updated On - June 15, 2023 / 12:39 PM IST

Rajhara Dam’s existence came in danger

बालोद। जिले के दल्लीराजहरा में माइंस पहाड़ी के पास लगभग 50 साल पहले बीएसपी के द्वारा बनाये गये राजहरा डेम के अस्तित्व में अब खतरा मंडराने लगा है। समय के साथ साथ माइंस की पहाड़ियों से पानी के साथ बहकर आने वाले फाईन्स मिट्टी और जल कुभ्भियों से इस डेम का काफी बड़ा हिस्सा पट चुका है, जिसके चलते अब यहाॅ पानी का भराव बेहद कम रहता है। इस डेम के रख-रखाव व सरंक्षण को लेकर कोई भी गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है।

Read More: BJP Public Relations Campaign 2023: इस दिन छत्तीसगढ़ आएंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांकेर में करेंगे सभा

दल्लीराजहरा नगर से लगे माइंस पहाड़ियों के नीचे बीएसपी द्वारा निर्मित इस डेम को राजहरा डेम के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है पहले यह डेम पानी से लबालब भरा रहता था, लेकिन अब माइंस युक्त मिट्टी से पट कर सिमट गया है। लगभग 50 साल पहले इस डेम का निर्माण बीएसपी के द्वारा किया गया था और इसके पानी का उपयोग बीएसपी के द्वारा किया जा रहा था, लेकिन जैसे ही बोईरडीह डेम का निर्माण हुआ बीएसपी इस राजहरा डेम से पूरी तरह विमुख हो गया।

Read More: Panna Diamond GI Tag: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगी ‘डायमंड सिटी’, जल्द मिलने जा रहा GI टैग 

बीएसपी प्रबंधन की अनदेखी के चलते अब इस डेम का बुरा हाल है। इस डेम के बदहाली के लिए लोग बीएसपी प्रबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे है। बता दे कि पहाड़ी से बहकर आने वाले पानी और झरने के पानी से यह डेम भरता है, लेकिन अब मिट्टी के पट जाने से डेम की गहराई धीरे-धीरे कम हो गई, जिससे यहां ज्यादा पानी नहीं ठहर पाता। ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यहां को लोगों को पानी के लि भटकना पडे़गा। IBC24 से मोहनदास मानिकपुरी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें