Balrampur News, image source: ibc24
बलरामपुर: Balrampur News, बलरामपुर जिले के कोतवाली पुलिस के कस्टडी में हुए युवक की मौत के बाद आज दूसरे दिन शहर में माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। मृतक के परिजनों ने दिनभर काफी हंगामा किया। पुलिस के साथ उनकी झूमाझटकी भी हुई और उन्होंने लाश लेने से इनकार भी कर दिया। पुलिस की टीम ने डेड बॉडी को एंबुलेंस में भरकर गांव के लिए रवाना कर दिया, तो वहीं दूसरी तरफ परिजन थाने के सामने धरने पर बैठ गए।
पिछले साल ऐसे ही एक मामले में कोतवाली थाने में जमकर पत्थर बाजी हुई थी और काफी बवाल मचा था। ऐसे में इस बार पुलिस की टीम ने कस्टोडियल डेथ के बाद सुरक्षा काफी कड़ी कर दी थी और जगह-जगह जवानों कों तैनात किया था। जिला मुख्यालय से डेड बॉडी रवाना होते ही प्रदर्शनकारी ज्यादा देर तक हंगामा नहीं कर सके और रोते बिलखते हुए वे उसके पीछे निकल गए हैं तब कहीं माहौल शांत हुआ है।
Balrampur News हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस की कोई दूसरी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। एडिशनल एसपी ने यही कहा है कि मारपीट नहीं की गई है लेकिन फिर भी जांच कराई जाएगी। मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।
बता दें कि बलरामपुर से लगे ग्राम दहेजवार स्थित धनंजय ज्वेलर्स में 30 अक्टूबर की रात 2 बाइक पर सवार 6 चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोर अपने साथ लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर व नकद ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने 5 चोर व 4 खरीदार समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से चोरी के एक आरोपी की पुलिस हिरासत में रविवार की अलसुबह 4.30 बजे मौत हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को सिकलसेल की बीमारी थी। जबकि परिजनों ने कहा कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है। इधर किसी अप्रिय स्थिति को देखते हुए बलरामपुर कोतवाली में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
चोर अपने साथ लाखों रुपए के गहने व साढ़े 3 लाख रुपए नकद ले गए थे। सीसीटीवी कैमरे में 6 आरोपी कैद हुए थे, जो 2 बाइक पर सवार होकर आए थे। इस मामले में बलरामपुर पुलिस ने सीतापुर के ग्राम नकना निवासी उमेश सिंह समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनकी निशानदेही पर अंबिकापुर के एक ज्वेलर्स संचालक को चोरी के गहने खरीदने के आरोप तथा सहयोग करने के आरोप में 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।