King Cobra spread panic
This browser does not support the video element.
बलरामपुर। जिला मुख्यालय बलरामपुर के बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम में आज एक किंग कोबरा सांप के निकल जाने से दहशत फैल गया। सुबह-सुबह जब खिलाड़ी यहां पर खेलने के लिए पहुंचे थे तो उन्होंने सांप को देखा और वहां पर भगदड़ सी मच गई।
सूचना मिलने के बाद स्नेक कैचर ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। किंग कोबरा एक कोने में पड़ा हुआ था और लगातार फुंफकार मार रहा था। इनडोर ग्राउंड में किंग कोबरा होने की खबर मिलने के बाद उसे देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई थी। वहीं, सांप पर काबू पाने के लिए स्नेक कैचर को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सांप को पकड़कर जंगल मे छोड़ दिया गया है। वहीं, किंग कोबरा यहां कैसे पहुंचा इसका पता किसी को भी नहीं है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें