Balrampur School Incident/ Image Source: IBC24
Balrampur School Incident बलरामपुर : बलरामपुर ज़िले के रामानुजगंज में बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाले शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग के बाद अब पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। प्राथमिक स्कूल में कक्षा दूसरी में गिनती सही तरीके से न सुना पाने पर नशे में धुत शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
Balrampur School Incident दरअसल, पूरा मामला बलरामपुर ज़िले के ग्राम जावाखाड़ी में संचालित त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के पलगी स्कूल का है। शनिवार को बच्चा रोज़ाना की तरह स्कूल गया हुआ था। इसी दौरान प्रधानपाठक उदय कुमार यादव, जो नशे में धुत था, उसने बच्चों को गिनती सुनाने को कहा। मासूम बच्चा ठीक तरीके से गिनती नहीं सुना पाया, तो प्रधानपाठक को इतना गुस्सा आया कि उसने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी। उन्होंने एक के बाद एक थप्पड़ लगातार जड़ दिए, जिससे बच्चे की आँखों से खून निकलने लगा।
Balrampur School Incident घर पहुँचकर मासूम ने रोते हुए पूरी घटना बताई, जिसके बाद परिजन त्रिकुंडा थाना पहुँचे और शिकायत दर्ज कराई। साथ ही मामला जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव को भी बताया गया। पीड़ित छात्र के पिता धनंजय यादव ने आरोप लगाया कि शिक्षक घटना के समय नशे में थे और अक्सर नशे की हालत में ही स्कूल आते हैं। मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई और प्रधानपाठक उदय कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया, वहीं आज आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।