दिनदहाड़े 50 हजार रुपये लेकर फरार हुआ आरोपी, सीसीटीवी कैमेरे में कैद हुई घटना …यहां देखें वीडियो

The accused absconded with 50 thousand rupees in broad daylight,दिनदहाड़े 50 हजार रुपये लेकर फरार हुआ आरोपी

  •  
  • Publish Date - September 24, 2022 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

This browser does not support the video element.

बलरामपुर: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में आज दोपहर दिनदहाड़े बाइक पर झोले में रखे हुए 50 हजार रुपए लेकर आरोपी फरार हो गया जिसके बाद नगर में उठाई गिरी की घटना से नागरिकों में डर का माहौल निर्मित हो गया है। प्रार्थी की शिकायत पर रामानुजगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। CCTV कैमरे की मदद से पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुट गई है। प्रार्थी उतीम गुप्ता जो कि ग्राम पंचायत भंवरमाल का निवासी है दोपहर में सहकारी बैंक से 50 हजार रुपए निकाल कर खरीदारी कर रहे थे।

Read More: तेजी से वायरल हो रहा दिनेश कार्तिक का बयान, रोहित शर्मा को लेकर कही ये बात 

तभी वह इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए रवि इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल की हैंडल पर ही झोले में रखे हुए 50 हजार रुपए, ATM कार्ड, आधार कार्ड,ऋण पुस्तिका को झोले में ही लटका कर दुकान के बाहर छोड़ दिया था। इसी दौरान अचानक एक युवक सफेद गमछा लपेट कर मोटरसाइकिल के पास पहुंचा और झोले को लेकर मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो CCTV कैमरे में रिकार्ड हो गया। पुलिस की टीम इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Read More: अमित शाह से मुलाकात के बाद बढ़ी अटकलें, एकनाथ शिंदे ने दिए संकेत, जानें कब होगा कैबिनेट विस्तार?