Balrampur News: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, एकजुट होकर कर दिया ऐसा कांड

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा Villagers unite to remove encroachment from government land

  •  
  • Publish Date - April 23, 2023 / 03:46 PM IST,
    Updated On - April 23, 2023 / 03:50 PM IST

बलरामपुर। जिले के राजपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत करवा में सरकारी जमीन पर चल रहे अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है। आज ग्रामीण खुद अतिक्रमण को हटाने के लिए एकजुट हो गए थे। बाहरी गांव से आकर कुछ लोगों के द्वारा यहां पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने ग्रामीणों को शांत कराया है और कार्रवाई शुरू कर दिया है।

READ MORE: 100 वर्षों से चली आ रही गाड़ा खिंचाई की अनोखी परंपरा, मान्यता ऐसी की रह जाएंगे हैरान 

जिले का शहरी इलाका हो या फिर ग्रामीण इलाका इन दिनों जमीन पर अतिक्रमण और फर्जी पट्टा बनवाने का मामला काफी तेजी से आगे बढ़ा है ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत करवा में देखने को मिला, जहां सड़क किनारे स्थित सरकारी जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा किया जा रहा है और इसमें झोपड़ी भी बना ली गई है। सरकारी जमीन पर किए जा रहे कब्जे से ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है और प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज होकर आज दर्जनों की संख्या में ग्रामीण खुद इस अतिक्रमण को हटाने के लिए एकत्रित हो गए थे।

READ MORE: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम 

विवाद बढ़ता देख मौके पर राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराया। तहसीलदार ने बताया कि जमीन के अवैध अतिक्रमण पर हाईकोर्ट द्वारा स्टे लगाया गया है और 45 दिन के भीतर ही इस पर कोई कार्रवाई हो सकेगी। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण उन्होंने इसे हटाने का निर्णय लिया है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें