Amit Shah in Bastar: दूर हुआ दमन का दहशत.. अमित शाह ने शेयर की बच्चों की बेफिक्री की तस्वीर, आप भी देखें

यह तस्वीर न सिर्फ बस्तर के बदलते हालात की कहानी कहती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि शांति, विकास और विश्वास की राह पर अब बस्तर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है।

  •  
  • Publish Date - April 5, 2025 / 09:54 PM IST,
    Updated On - April 5, 2025 / 09:54 PM IST

Amit Shah in Bastar || Image- Amit Shah Twitter

HIGHLIGHTS
  • बस्तर में नक्सलवाद घटा, शांति और विकास की बढ़त।
  • अमित शाह ने बस्तर दौरे में सुरक्षा समीक्षा की।
  • भयमुक्त बच्चों की तस्वीर से विकास का संदेश मिला।

Amit Shah in Bastar: जगदलपुर: देश के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक बस्तर अब शांति और विकास की राह पर तेजी से अग्रसर हो रहा है। कभी बंदूक और भय के साए में जीने वाले बस्तर के ग्रामीण अब लोकतंत्र और भरोसे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। नक्सलवाद का प्रभाव लगातार कमजोर हो रहा है, और सरकारों के प्रयास रंग ला रहे हैं।

Read More: Amanatullah Khan Challenges Waqf Bill In SC: आप विधायक ने वक्फ संशोधन बिल को दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, कहा – ‘यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक..’

राज्य और केंद्र सरकार की ओर से शांति बहाली और मुख्यधारा में लोगों को जोड़ने के प्रयास जारी हैं। जहां कई माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं, वहीं पुलिस द्वारा भी लगातार नक्सलियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की जा रही है। बस्तर की बदलती तस्वीर इस बात का प्रमाण है कि मजबूत इच्छाशक्ति से किसी भी समस्या का समाधान संभव है।

गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा

Amit Shah in Bastar: इस सकारात्मक बदलाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बस्तर दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर बस्तर पंडुम मेले के समापन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद से जुड़ी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, सहित क्षेत्रीय सांसद और विधायक भी मौजूद रहे।

बच्चों की तस्वीर साझा कर जताई खुशी

बस्तर दौरे के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर डोंडरा पंचायत के दो बच्चों की तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, “जो बस्तर-सुकमा क्षेत्र कभी लाल आतंक (नक्सलवाद) का गढ़ था, जहाँ लोग भय के कारण घरों से नहीं निकलते थे, आज वहाँ की डोंडरा पंचायत में भयमुक्त होकर फोन चलाते बच्चों को देख मन आनंदित है। विकास और विश्वास को दर्शाती यह तस्वीर आपसे साझा कर रहा हूँ।”

Amit Shah in Bastar: यह तस्वीर न सिर्फ बस्तर के बदलते हालात की कहानी कहती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि शांति, विकास और विश्वास की राह पर अब बस्तर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है।

1. सवाल: अमित शाह का बस्तर दौरा किस उद्देश्य से था?

जवाब: उनका दौरा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा समीक्षा, शांति प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने और बस्तर पंडुम मेले में शामिल होने के लिए था।

2. सवाल: अमित शाह ने बस्तर में कौन-कौन से कार्यक्रमों में भाग लिया?

जवाब: उन्होंने मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा की और बस्तर पंडुम मेले के समापन समारोह में हिस्सा लिया।

3. सवाल: बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद को लेकर सरकार की क्या रणनीति है?

जवाब: सरकार आत्मसमर्पण, पुनर्वास, विकास योजनाएं और कड़ी सुरक्षा कार्रवाई के माध्यम से नक्सलवाद खत्म करने का प्रयास कर रही है।