Bastar villagers angry: बस्तर में सड़कों पर उतरे 33 गांवों के सरपंच, नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम, जानें क्यों ग्रामीणों में भड़का आक्रोश

Ads

Bastar villages Sarpanches villagers angry : 33 गांवों के सरपंचों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर नेशनल हाईवे पर बैठकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। करीब एक घंटे तक चले इस जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

  • Reported By: Naresh Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - January 23, 2026 / 11:41 PM IST,
    Updated On - January 23, 2026 / 11:44 PM IST

Bastar villagers angry, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • गांवों में सभी जरूरी काम पूरी तरह ठप
  • पंद्रहवें वित्त का पैसा नहीं मिलने से आक्रोश
  • चक्का जाम को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया

Jagdalpur News: बस्तर जिले के 33 गांवों में पंद्रहवें वित्त की राशि जारी नहीं होने के विरोध में शुक्रवार को किलेपाल में बड़ा चक्का जाम किया गया।  (Bastar villages Sarpanches villagers angry) 33 गांवों के सरपंचों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर नेशनल हाईवे पर बैठकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। करीब एक घंटे तक चले इस जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

गांवों में सभी जरूरी काम पूरी तरह ठप

इस मामले में सरपंचों का कहना है कि पिछले एक वर्ष से जनपद पंचायत के माध्यम से विकास कार्यों की राशि जारी नहीं की गई है। (Bastar villages Sarpanches villagers angry) जिससे गांवों में सभी जरूरी काम पूरी तरह ठप पड़े हैं। नालियों की मरम्मत, बिजली से जुड़ी समस्याएं, सड़क निर्माण, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।

पंद्रहवें वित्त का पैसा नहीं मिलने से आक्रोश

सरपंच संघ के अध्यक्ष ने बताया कि पंद्रहवें वित्त का पैसा नहीं मिलने से अमृत जल मिशन का काम भी रुका हुआ है। (Bastar villages Sarpanches villagers angry) बोरिंग कराने से लेकर सड़कों पर मुरूम डालने तक के लिए पंचायतों के पास एक रुपया तक नहीं है। कई बार कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

इधर, इस चक्का जाम को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया और इसे ग्रामीण विकास के साथ अन्याय बताया। (Bastar villages Sarpanches villagers angry) सरपंचों का साफ कहना है कि जब तक गांवों के विकास के लिए लंबित राशि जारी नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

इन्हें भी पढ़ें: