Reported By: Naresh Mishra
,Bastar Latest Suicide News || Image- IBC24 News File
Bastar Latest Suicide News: बस्तर: जिले करपावंड में दहेज प्रताड़ना के चलते एक विवाहिता ने आत्म हत्या कर ली है। बिहार के रोहतास की रहने वाली सृष्टि उर्फ प्रिया गुप्ता की शादी 12 साल पहले करपावंड निवासी सत्येंद्र गुप्ता से हुई थी। शादी के इतने साल बाद भी पति सत्येंद्र गुप्ता और उसका परिवार दहेज के लिए सृष्टि को प्रताड़ित करता था। 15 अक्टूबर को सृष्टि के साथ एक बार फिर मारपीट हुई, जिसके बाद सृष्टि ने घर के छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
Bastar Latest Suicide News: सृष्टि के पिता की शिकायत पर करपावंड थाने में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति सत्येंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतिका सृष्टि के साथ उसके जेठ और सास ने मौत से पहल वस्त्रहीन कर मारपीट की थी। सृष्टि द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद कर लिया है, फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है।