Naxalite commander Papa Rao: मारा गया खूंखार नक्सली कमांडर पापा राव! तेलंगाना भाजपा ने एक्स पर पोस्ट कर किया दावा
Naxalite commander Papa Rao encounter : तेलंगाना भाजपा ने X पर पोस्ट कर यह दावा किया है। बीजापुर में जारी ऑपरेशन में 6 नक्सली मारे गए हैं। IBC24 इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है
Naxalite commander Papa Rao encounter, image source: file image
- नक्सल कमांडर पापा राव के मारे जाने का दावा
- बीजापुर में जारी ऑपरेशन में 6 नक्सली मारे गए
- तेलंगाना भाजपा ने X पर पोस्ट कर यह दावा किया
जगदलपुर: नक्सलियों से जुड़ी हुई इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है। (Naxalite commander Papa Rao) नक्सल कमांडर पापा राव के मारे जाने का दावा किया गया है। तेलंगाना भाजपा ने X पर पोस्ट कर यह दावा किया है। बीजापुर में जारी ऑपरेशन में 6 नक्सली मारे गए हैं। IBC24 इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
On the eve of 100 years of communism, justice caught up.
A Naxal commander named Papa Rao alias Mongu who waged war on the nation and terrorised civilians for decades is neutralised by our security forces.
All hail #OperationKagar pic.twitter.com/ASM2LjHBdo
— BJP Telangana (@BJP4Telangana) January 18, 2026
आपको बता दें कि बीते दो दिनों में बीजापुर के नेशनल पार्क के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ हुई। इसमें DVCM दिलीप बेड़जा समेत कई कुख्यात नक्सली ढेर हो गए हैं। (Naxalite commander Papa Rao) बीजापुर एनकाउंटर ने एक बार फिर से माओवादी कमांडर पापा राव के ढेर होने की खबर को भी चर्चा में ला दिया है। पापा राव पर करीब 50 लाख रुपये का इनाम घोषित है।
जानें कौन हैं माओवादी कमांडर पापाराव?
माओवादी कमांडर पापा राव का पूरा नाम सुन्नम पापाराव है। इसके अलावा मंगू दादा उर्फ चंन्द्रन्ना के नाम से भी मशहूर है। पापा राव छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का रहने वाला है।(Naxalite commander Papa Rao) वो नक्सलियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DSZC) का सदस्य है। पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी का इंचार्ज और दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का सदस्य है। वो अपने साथ AK 47 रखता है और 30-40 नक्सलियों को साथ लेकर चलता है।
इन बड़े हमलों में रहा शामिल
नक्सली कमांडर पापाराव छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाकों, खासकर बीजापुर और सुकमा क्षेत्रों में सक्रिय है और वो बस्तर के जल-जंगल-जमीन से पूरी तरह वाकिफ है।(Naxalite commander Papa Rao) इसलिए वो हर बार मुठभेड़ से बचकर निकल भागता है। बता दें कि पापाराव भैरमगढ़ वेस्ट बस्तर एरिया कमेटी से जुड़े हमलों में शामिल रहा और सुरक्षा बलों के खिलाफ कई हिंसक गतिविधियों को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ पुलिस में 40 से अधिक आपराधिक मामले और गिरफ्तारी वारंट दर्ज हैं।
‘जिंदा या मुर्दा’… सुरक्षाबलों ने पापाराव के लिए बनाया था टारगेट
2026 की शुरुआत में सुरक्षा बलों ने पापाराव को सबसे बड़े टारगेट के रूप में चिन्हित किया था। (Naxalite commander Papa Rao)विशेष टीम DRG का लक्ष्य है कि 31 जनवरी 2026 तक उसे “जिंदा या मुर्दा” पकड़ना या ढेर करना है। सरेंडर नक्सली ने बताया था कि पापाराव 25-30 हथियारबंद नक्सली साथियों के साथ जंगल में घूम रहा है, वो सरेंडर को फिलहाल राजी नहीं है।
पापाराव पश्चिम बस्तर और दक्षिण बस्तर में कई गतिविधियों में शामिल रहा है। स्थानीय स्तर पर नक्सली संगठन की गतिविधियों को संरक्षित रखने में उसकी अहम भूमिका होती है। (Naxalite commander Papa Rao) बता दें कि बीते कुछ दिन पहले पापाराव की पत्नी उर्मिला (जो एरिया कमेटी की सचिव थी) ढेर हो गई थी, लेकिन पापाराव वहां से भाग निकला था। अब फिर से उसके मारे जाने की खबर सामने आयी है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Minor Girl Raped: नाबालिग को नशा देकर महीनों तक किया दुष्कर्म, गवाह बनी छोटी बहन तो उसका भी हुआ अपहरण, मां ने लगाई गुहार
- Avimukteshwarananda Assaulted Prayagraj : प्रयागराज में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों से मारपीट, पुलिस ने किया आरोपों का खंडन, बताई पूरी बात
- Ramanujganj Bus Accident: ओरसा घाटी में बस पलटने से छत्तीसगढ़ के पांच लोगों की मौत, कई लोग घायल, राहत बचाव कार्य जारी
- RD Prajapati Controversial Statement: हमें गोबर, मूत्र पिला रहे खुद मलाई खा रहे…, पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कथावाचकों को लेकर दिए बयान पर दी सफाई
- BJP President Election: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जानें कौन बन सकता है नया बीजेपी अध्यक्ष
- Maoist Dilip Bedja killed: बीजापुर नक्सल मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात माओवादी दिलीप बेड़जा, 6 वर्दीधारी नक्सली ढेर, चार शवों की हुई पहचान

Facebook


