Naxalites News Press Note: इसी महीने नक्सल हिंसा से मुक्त हो जाएगा बस्तर!.. सामने आया माओवादियों का नया प्रेसनोट, किया यह बड़ा दावा..

माना जा रहा है कि रानीता के पत्र के बाद बड़ी संख्या में माओवादियों का आत्मसमर्पण हो सकता है। दो दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कहा था कि नक्सली आत्म समर्पण कर मुख्य धारा में वापस लौट आये।

  •  
  • Publish Date - October 8, 2025 / 08:33 AM IST,
    Updated On - October 8, 2025 / 08:33 AM IST

Naxalites News Press Note || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • भूपति ने नक्सल संगठन छोड़ा
  • नक्सलियों ने मांगी 15 दिन की मोहलत
  • अमित शाह की अपील का असर

Naxalites News Press Note: रायपुर: छत्तीसगढ़ में माओवादियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन से नक्सली पूरी तरह से बैकफुट में है। माओवादियों के शीर्ष नेतृत्व में भी दो फाड़ होने के बाद अब पोलित ब्यूरो सदस्य भूपति उर्फ सोनू द्वारा हथियार छोड़कर अपने पद से इस्तीफा देने की बात सामने आई है। वही सोनू उर्फ भूपति के समर्थक नक्सलियों ने भी हथियार छोड़कर भूमिगत संघर्ष खत्म करने की बात कही है।

रानीता ने जारी किया प्रेसनोट

माड़ डिवीजन कमेटी की सचिव रानीता ने प्रेस नोट जारी कर केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार से 15 दिनों का वक्त मांगा है। रानीता ने कहा है कि इस दौरान नक्सली कोई भी गैर कानूनी गतिविधियां नहीं करेंगे और न ही हथियार का इस्तेमाल करेंगे। नक्सली नेता रानीता ने कहा है कि, इन 15 दिनों के भीतर माड़ डिवीजन में सक्रिय विभिन्न नक्सलियों से बातचीत कर जल्द ही इस बात पर निर्णायक फैसला लेंगे कि, हथियार छोड़कर उन्हें किस तरह से मुख्य धारा में लौटना है।

शाह के अपील का हुआ असर?

Naxalites News Press Note: माना जा रहा है कि रानीता के पत्र के बाद बड़ी संख्या में माओवादियों का आत्मसमर्पण हो सकता है। दो दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कहा था कि नक्सली आत्म समर्पण कर मुख्य धारा में वापस लौट आये। यही उनके लिए आखिरी विकल्प है। शाह के इस अपील के बाद भूपति द्वारा अपने नक्सली संगठन के दायित्वों को छोड़ने और इसके बाद माफ एवं दक्षिण बस्तर की डिवीजन में नक्सलियों की बैठकों का दौर शुरू हुआ है। जल्द ही इस पर नक्सली संगठन के स्थानीय कैडर महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं।

READ MORE: हिमाचल में बड़ा हादसा, पहाड़ ने निगली बस, पल भर में उजड़ गए कई घर, जानिए हादसे की दिल दहला देने वाली पूरी कहानी

READ ALSO: आज किस राशि पर बरसेगा गणेश जी का आशीर्वाद, किसका शुरू होगा शुभ समय, जानें क्या कहते हैं आपके सितारें

Q1: रानीता ने सरकार से क्या मांग की है?

रानीता ने 15 दिन की मोहलत मांगी है, नक्सली इस दौरान हिंसा नहीं करेंगे।

Q2: भूपति उर्फ सोनू कौन हैं और क्या किया उन्होंने?

भूपति पोलित ब्यूरो सदस्य हैं, जिन्होंने संगठन से इस्तीफा देकर हथियार छोड़ने की बात कही।

Q3: क्या नक्सलियों का आत्मसमर्पण संभव है?

हाँ, प्रेस नोट के अनुसार माड़ डिवीजन में बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण हो सकता है।